अपराध
प्रॉपर्टी डीलर आरएन मौर्या पर जानलेवा हमला, पुलिस की कार्रवाई संतुष्टिदायक नहीं
फरीदाबाद सेक्ट 58, की पुलिस ने केवल दो लोगों क़ो अभी तक पकड़ा है। जिसमे एक संतराज चंदेला का भतीजा, दूसरा ड्राइवर है, फिर भी मुख्य अपराधी खुलेआम घूम रहा है। मेरी मांग है कि इस केस की जांच सीआईए से कराई जाय, तभी हमें न्याय मिल पाएगा। हमें फरीदाबाद पुलिस पर भरोसा नहीं है।
शपथ टाइम्स ब्यूरो
फरीदाबाद। एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला हुआ, आरोप है कि यह हमला सोची समझी-रणनीति के साथ किया गया, यह घटना 28 मई 2025 की है। दरसल, रामनवल मौर्य दिल्ली के निवासी, जिनका प्रॉपर्टी का बिजनेस है अपने क्लाइंट के साथ मथुरा के छाता से रजिस्ट्री करा अपनी गाड़ी से दिल्ली की ओर आ रहे थे अचानक सिकरी फरीदाबाद थाना सेक्टर 58 हाइवे दिल्ली-आगरा जैसे ही रामनवल मौर्या पहुचे उनके साथ कुछ अन्य लोग भी गाड़ी में बैठे थे, तभी दूसरी गाड़ी में सवार जिस पर कोई नबर प्लेट नहीं था 8 से 10 लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके रोक दिया और अचानक दिन दहाड़े, उन पर हमला कर दिया पीड़ित ने बताया की सभी ने नकाब पहन रखे थे, बदमाशों ने ड्राइवर साइड के शीशे पर हथोड़ा मार कर तोड़ा दिया और गाड़ी की चाबी निकाल ली, पीड़ित ने बताया कि मुझ पर हाथोड़े, रॉड और हथियारों से हमला किया। लेकिन जो मेरे साथ गाड़ी में लोग थे उनको कुछ नही कहा, तभी भीड़ जमा होने के कारण अपराधी भाग गए वहीं जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए और मेरे डेस्कबोर्ड मे रखे एक लाख रूपये भी लूट कर ले गये, पुलिस सूचना पर पहुंची, सिविल हॉस्पिटल में मुझे भर्ती करवाया गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मुझे होली फैमिली अस्पताल दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया। वहां पुलिस ने मेरा ब्यान दर्ज किया लेकिन पूरी तरह होश मे नहीं था, पुनः16 जून 25 क़ो पुलिस ने बाबत ब्यान लिया वहीं मैंने बताया की आरोपी संतराज चंदेला निवासी फरीदाबाद ने ही मुझ पर हमला करवाया है, वह पहले भी हमले करवा चुका है, उसका मेरे साथ बिजनेस था किसी कारणवश हम उससे अलग हो गए, तभी से वह मुझसे रंजिश रखता है। फरीदाबाद सेक्ट 58, की पुलिस ने केवल दो लोगों क़ो अभी तक पकड़ा है। जिसमे एक संतराज चंदेला का भतीजा, दूसरा ड्राइवर है, फिर भी मुख्य अपराधी खुलेआम घूम रहा है। मेरी मांग है कि इस केस की जांच सीआईए से कराई जाय, तभी हमें न्याय मिल पाएगा। हमें फरीदाबाद पुलिस पर भरोसा नहीं है।
फरीदाबाद। एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला हुआ, आरोप है कि यह हमला सोची समझी-रणनीति के साथ किया गया, यह घटना 28 मई 2025 की है। दरसल, रामनवल मौर्य दिल्ली के निवासी, जिनका प्रॉपर्टी का बिजनेस है अपने क्लाइंट के साथ मथुरा के छाता से रजिस्ट्री करा अपनी गाड़ी से दिल्ली की ओर आ रहे थे अचानक सिकरी फरीदाबाद थाना सेक्टर 58 हाइवे दिल्ली-आगरा जैसे ही रामनवल मौर्या पहुचे उनके साथ कुछ अन्य लोग भी गाड़ी में बैठे थे, तभी दूसरी गाड़ी में सवार जिस पर कोई नबर प्लेट नहीं था 8 से 10 लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके रोक दिया और अचानक दिन दहाड़े, उन पर हमला कर दिया पीड़ित ने बताया की सभी ने नकाब पहन रखे थे, बदमाशों ने ड्राइवर साइड के शीशे पर हथोड़ा मार कर तोड़ा दिया और गाड़ी की चाबी निकाल ली, पीड़ित ने बताया कि मुझ पर हाथोड़े, रॉड और हथियारों से हमला किया। लेकिन जो मेरे साथ गाड़ी में लोग थे उनको कुछ नही कहा, तभी भीड़ जमा होने के कारण अपराधी भाग गए वहीं जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए और मेरे डेस्कबोर्ड मे रखे एक लाख रूपये भी लूट कर ले गये, पुलिस सूचना पर पहुंची, सिविल हॉस्पिटल में मुझे भर्ती करवाया गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मुझे होली फैमिली अस्पताल दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया। वहां पुलिस ने मेरा ब्यान दर्ज किया लेकिन पूरी तरह होश मे नहीं था, पुनः16 जून 25 क़ो पुलिस ने बाबत ब्यान लिया वहीं मैंने बताया की आरोपी संतराज चंदेला निवासी फरीदाबाद ने ही मुझ पर हमला करवाया है, वह पहले भी हमले करवा चुका है, उसका मेरे साथ बिजनेस था किसी कारणवश हम उससे अलग हो गए, तभी से वह मुझसे रंजिश रखता है। फरीदाबाद सेक्ट 58, की पुलिस ने केवल दो लोगों क़ो अभी तक पकड़ा है। जिसमे एक संतराज चंदेला का भतीजा, दूसरा ड्राइवर है, फिर भी मुख्य अपराधी खुलेआम घूम रहा है। मेरी मांग है कि इस केस की जांच सीआईए से कराई जाय, तभी हमें न्याय मिल पाएगा। हमें फरीदाबाद पुलिस पर भरोसा नहीं है।
विज्ञापन
वेबसाइट बनवाए बिजनेस बढ़ाए : Call - 919457790679
वेबसाइट बनवाकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाएँ। प्रोफेशनल डिज़ाइन, SEO और मोबाइल फ्रेंडली
और पढ़ें