ब्रेकिंग न्यूज़
दलाई लामा का 2 साल बाद लद्दाख दौरा बेटियों की सुरक्षा हमारी पहली सामाजिक जिम्मेदारी: आलोक सिन्हा
विज्ञापन
वेबसाइट बनवाए, बिजनेस बढ़ाए! Call: +91 94577 90679

अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाएँ और बिजनेस को आगे बढ़ाएँ। SEO, मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन और डिजिटल प्रमोशन से ग्राहक बढ़ाएँ। आज ही संपर्क करें: Call: +91 94577 90679

और पढ़ें
राजनीति

आलोक सिन्हा ने शिवसेना नेता संजय राउत को बताया

Administrator

13 Sep 2025, 12:41 (अपडेट: 13 Sep 2025, 13:02)

377 बार देखा गया

आलोक सिन्हा ने शिवसेना  नेता संजय राउत को बताया
उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं कि इस पागल आदमी को अपनी पार्टी से तुरंत निकाल दें, नहीं तो शिवसेना की बची हुई साख को भी यह ले डूबेगा
शपथ टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। नेपाल में हुए तख्तापलट को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान लगातार सामने आ रहा है वह अपने बयान में नेपाल हिंसा की बार-बार जिक्र कर रहे हैं उनके बयान से यह साबित हो रहा है कि भारत में ही कुछ ऐसा करने का प्लान चल रहा है वह चाहते हैं कि भारत में भी इसी तरीके का राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा हो ताकि विपक्ष में बैठी हुई पार्टियों को एक बार फिर सत्ता में आने का सुनहरा अवसर मिल सके। संजय राउत के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय जनशक्ति सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा ने संजय राउत को पागल करार दिया है और कहा कि शिवसेना जैसी राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी को रसातल में पहुंचने का काम संजय राउत ने किया है मैं उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं कि इस पागल आदमी को अपनी पार्टी से तुरंत निकाल दें, नहीं तो शिवसेना की बची हुई साख को भी यह ले डूबेगा और शिवसेना कहीं की भी नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि संजय राउत सत्ता में आने के लिए पागल हो गया है उसके बयान का मतलब निकाला जाए तो साफ तौर पर या जाहिर होता है कि संजय रावत भारत में तख्ता पलट और हिंसा करने जैसी घटनाओं की मंशा पाल रखा है और इसी क्रम में कांग्रेस और सपा जैसी अन्य विपक्षी पार्टियां भी शामिल हैं।

दरअसल में भारत में एक मजबूत सरकार चल रही है जो विश्व की समस्याओं दूर करने में सफल है और जिस प्रकार पूरे विश्व में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं ऐसी स्थिति में इस सरकार ने अपने राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध के कारण भारत को महाशक्ति के रूप में मजबूत किया है। लेकिन विपक्ष हिंसा के जरिए इस सरकार को बदनाम करना चाहता है और तख्ता पलट करने की कोशिश करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि संजय राउत के बयान को संज्ञान में लेते हुए इसे तुरंत जेल भेज देना चाहिए, वही सिन्हा ने कहा है कि सपा की रुचि वीरा ने भी इसी प्रकार बयान दिया है जिन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
विज्ञापन
वेबसाइट बनवाए बिजनेस बढ़ाए : Call - 919457790679

वेबसाइट बनवाकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाएँ। प्रोफेशनल डिज़ाइन, SEO और मोबाइल फ्रेंडली

और पढ़ें
इस समाचार को शेयर करें:

संबंधित समाचार

विज्ञापन