ब्रेकिंग न्यूज़
दलाई लामा का 2 साल बाद लद्दाख दौरा बेटियों की सुरक्षा हमारी पहली सामाजिक जिम्मेदारी: आलोक सिन्हा
विज्ञापन
वेबसाइट बनवाए, बिजनेस बढ़ाए! Call: +91 94577 90679

अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाएँ और बिजनेस को आगे बढ़ाएँ। SEO, मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन और डिजिटल प्रमोशन से ग्राहक बढ़ाएँ। आज ही संपर्क करें: Call: +91 94577 90679

और पढ़ें
सोशल

अग्रहरि समाज की सर्व संगठन की बैठक दिल्ली के मालवीय नगर में 7 सितंबर को होगी: केशव प्रसाद अग्रहरि

Administrator

04 Sep 2025, 13:41

3,607 बार देखा गया

अग्रहरि समाज की सर्व संगठन की बैठक दिल्ली के मालवीय नगर में 7 सितंबर को होगी: केशव प्रसाद अग्रहरि
7 सितंबर 2025 को दिल्ली में एकजुट होंगे अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारी
शपथ टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों में अग्रहरि समाज के अनेक संगठन काम कर रहे हैं इन संगठनों की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में अग्रहरि वैश्य समाज संस्था दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और "अग्रहरि फाउंडेशन एक नई पहल" के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रहरी के तत्वाधान में बैठक की जाएगी। जिसकी जानकारी केशव प्रसाद अग्रहरी ने कार्यक्रम से पूर्व मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में अग्रहरि समाज की आगे की रणनीति और कार्य योजना पर बल दिया जाएगा। वहीं यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सर्व संगठन मिलकर एक संगठन बनाकर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अग्रहरि समाज को पहचान दिलाई जाए, अलग-अलग संगठन होने की वजह से समाज में कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो रही हैं जिससे समाज का नुकसान हो रहा है। केशव प्रसाद अग्रहरी ने बताया कि हर राज्य में अग्रहरि समाज की अधिक संख्या होने के बाद भी ना तो हमारे समाज की राजनीति में कोई हिस्सेदारी है और ना ही भागीदारी, हम लोगों से पीछे की जातियां अपनी पहचान बनाकर और एकता का परिचय देकर राजनीति में पहचान बना चुकी हैं और इसका पूरा लाभ उन समाज के सभी लोगों को मिल रहा है। जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी की मांग को लेकर समाज को आगे बढ़ना होगा, हम सबको मिलकर राजनीति में दबदबा कायम करना होगा, तभी राजनीतिक दलों में काम करने वाले अग्रहरि समाज के लोगों को लोकसभा, विधानसभा और पंचायत के चुनाव में टिकट मिलेगा।

अग्रहरि वैश्य समाज संस्था दिल्ली के प्रदेश कोषाध्यक्ष और अग्रहरि फाउंडेशन एक नई पहल के राष्ट्रीय महामंत्री वेद प्रकाश अग्रहरि बंटी ने बताया कि 7 सितंबर 2025 को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है कि अलग-अलग संगठनों को एक सूत्र में पिरोया जाए ताकि वह एक सशक्त माला बन सके। अग्रहरि वैश्य समाज संस्था दिल्ली के प्रदेश महामंत्री और अग्रहरि फाउंडेशन एक नई पहल के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल अग्रहरि ने बताया कि समाज को एक बैनर के तले लाकर सभी में आपसी भाईचारा लाया जाएगा।

अग्रहरि फाउंडेशन एक नई पहल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माधव प्रसाद अग्रहरि
ने बताया कि इस कार्यक्रम से अग्रहरि समाज को एक नई गति मिलेगी और आगे का रास्ता तय होगा, सही मायने में कहा जाए तो अग्रहरि समाज के भविष्य की रणनीति तय होगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य स्तर तक के संगठनों के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।
विज्ञापन
वेबसाइट बनवाए बिजनेस बढ़ाए : Call - 919457790679

वेबसाइट बनवाकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाएँ। प्रोफेशनल डिज़ाइन, SEO और मोबाइल फ्रेंडली

और पढ़ें
इस समाचार को शेयर करें:

संबंधित समाचार

विज्ञापन